टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी गुरुवार को करेंगे उत्तराखंड में 23 परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 30 दिसंबर को एक दिन के दौरे पर उत्तराखण्ड का दौरा करेंगे और बुनियादी आर्थिक एवं सामाजिक ढांचा क्षेत्र की हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे । प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में मुताबिक श्री मोदी उस दिन वहां कुल 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें 5,750 करोड़ रुपये की लखवार बहु-उद्देशीय परियोजना भी है । यह परियोजना 1976 में तय की गयी थी और वर्षों से लंबित है। इस परियोजना से 300 मेगावट बिजली और 34,000 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र के लिए सिंचाई का पानी और छह राज्यों को पेयजल का लाभ होगा। बयान के मुताबिक श्री मोदी गुरुवार को वहां 8700 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्र में आवागमन आसान होगा तथा कैलाश-मानसरोवर तीर्थ के मार्ग में भी सुधार होगा।


मोदी उधमसिंह नगर में एम्स ऋषिकेश के एक उपकेंद्र का शिलान्यास करेंगे। इसी तरह पिथौरागढ़म में जगजीवन राम शासकीय मेडिकल कालेज की आधारशिला रखने का भी उनका कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री इस यात्रा में काशीपुर में एक एरोमा (सुगंध) पार्क और सीतारगंज में प्लास्टिंक उद्योग-पार्क की भी आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आवास, पेयजल और जल-मल निकासी की कई परियोजनाओं के शिलान्यास का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री इस दौरान जिन 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनकी कुल अनुमानित लागत 14,100 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply