चीन में ओमिक्रॉन का पहला मामला दर्ज
ग्वांगझोउ,
चीन की दक्षिणी शहर ग्वांगझोउ में मंगलवार को कोविड-19 के नये रूप ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया। ग्वांगझोउ निकाय स्वास्थ्य आयोग के उपप्रमुख चेन बिन ने कहा कि होम क्वारंटाइन में रह रहे एक व्यक्ती(67) के नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेजा गया, जिसमें वह ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया। जानकारी के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति 27 नवंबर को विदेश की यात्रा से वापस आया था, जिसके बाद उसे 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा गया। गत 13 दिसंबर को संक्रमित पाये जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मंगलवार दोपहर तक इनसे संपर्क में आने वाले कुल 184 करीबी संपर्क और 865 मामूली संपर्क में आने वाले लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें सभी के परिणाम नाकारात्मक पाये गये।