वार्नर का अर्धशतक,ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दी शिकस्त
दुबई,
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (65) की फॉर्म में शानदार वापसी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक के मैच में बुधवार को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। वार्नर ने 42 गेंदों पर 65 रन की पारी में 10 चौके लगाए।