सरकार दलितों के सम्मान, उत्थान के लिये प्रतिबद्ध: विजय सांपला
नयी दिल्ली,
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा है कि सरकार दलित समाज के सम्मान और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। श्री सांपला ने रविवार को यहां ‘महर्षि वाल्मीकि रत्न सम्मान समारोह’ को संबोधित करते हुए दलित समाज में शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि सरकार दलित समाज के उत्थान, कल्याण और सम्मान के प्रति सचेत है। उन्होंने अनुसूचित जाति के लिये चल रही कई योजनाओं का उल्लेख किया। समारोह का आयोजन राष्ट्रीय दलित साहित्य अकादमी ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष में किया। समारोह में बुद्धिजीवियों , समाजसेवियों , अधिकारियों को महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा, संविधान की प्रति प्रदान कर तथा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम की उप महापौर डॉ अर्चना सिंह भी मौजूद रही। समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजीडीएवी के सहायक प्रो. मनोज कुमार कैन, दिल्ली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक व्याख्याता संजीव कुमार और समाजसेवी मोतीराम तथा रवि जौहरी, दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य रविशंकर, लेडी इर्विन मेडिकल कॉलेज की प्रो.डॉ सुल्तान सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक राकेश निगम समेत 41 गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।