हरियाणा से शराब तस्करी, दिल्ली की चार महिलाएं गिरफ्तार
नयी दिल्ली,
दिल्ली पुलिस ने हरियाणा शराब तस्करी कर राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से बेचने के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त आर पी मीणा ने गुरुवार को बताया कि चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान जनता (37), नगीना (63), अंगूरी (52) और स्वाती (21) को गिरफ्तार कर उनके पास से 374 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गई है। ‘सिर्फ हरियाणा में बिक्री के लिए’ अंकित नशे की ये खेप फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली लायी गयी थी।
उन्होंने बताया कि कालकाजी क्षेत्र की निवासी नगीना पर शराब का अवैध धंधा करने के 30 और अन्य मामले दर्ज हैं, जबकि तुगलकाबाद क्षेत्र की रहने वाली अंगूरी पूर्व में शराब तस्करी के तीन मामलों की आरोपी है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र की निवासी जनता एवं जगतपुर के हरीगनर की रहने वाली स्वाति पर पहली बार शराब तस्करी के आरोप लगे हैं और वह गिरफ्तार की गईं।