राजमार्गों पर बरगद के 870 पेड़ नयी जगह प्रत्यारोपित
नयी दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले वर्ष फरवरी और मार्च में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरगद के पेड़ों को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह स्थापित किया है जिनमें 85 फीसदी पेड़ों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया,“फरवरी और मार्च 2022 में हमने एक परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 965जी के बारामती-इंदापुर खंड पर महाराष्ट्र में संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग पर बरगद के पेड़ों का प्रत्यारोपण किया। इस दौरान, हमने 1,025 बरगद के पेड़ों को सड़क के किनारों पर सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 1,025 बरगद के पेड़ों को सड़क के किनारों पर सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया है और प्रत्यारोपित पेड़ों में से 870 पेड़ सुरक्षित हैं। गडकरी ने बताया कि प्रत्यारोपित पेड़ स्वस्थ हैं और विकसित हो रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिली है बल्कि यात्रियों को भी सुखद दृश्य का आभास हो रहा है।