टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 85 नये मामले, 83 स्वस्थ हुए

नयी दिल्ली, 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 85 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 83 लोग स्वस्थ हुये। राजधानी में शनिवार को कोराेना संक्रमण के 58 मामलों की पुष्टि हुई जबकि रविवार को 85 नए मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण से आज एक और मरीजों ने दम तोड़ दिया। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 582 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 85 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,350 हो गयी तथा एक और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25,054 हो गयी। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 85 नये मामले, 83 स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर बढकर 0.12 फीसदी हो गयी और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। राजधानी में संक्रमण दर बढ़ना परेशानी को सबब बन सकता है। दिल्ली में इस दौरान कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से 83 और मरीज के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,10,714 हो गयी है।

कोरोना का कहर हुआ कम! ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता, महाराष्ट्र में 90 मौतें,  दिल्ली-एमपी अलर्ट - Coronavirus India Updates Covid Cases in Maharashtra  Delhi UP Black Fungus Crisis Corona ...
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,447 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 50,319 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 22,128 है। राजधानी में अभी तक वैक्सीन की कुल एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की लग चुकी है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 83,049 लोगों को काेरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 20,179 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 62,870 रही। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 172 है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 मामले दर्ज किए गए थे।

Leave a Reply