अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़स्वास्थ्य

रूस में एक दिन में कोरोना के 8,457 नये मामले

माॅस्को, 

रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 8,457 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,74,610 हो गयी है। इस दौरान कोविड-19 के 427 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 95 हजार को पार कर 95,818 हो गयी। रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

Russia Coronavirus Update total case 344481 Death 3541 - रूस में कोरोना से एक  दिन में सबसे अधिक मौत, देश में अब तक 3 लाख 44 हजार से ज्यादा मरीज

वक्तव्य के मुताबिक रूस के 85 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,457 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 945 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है। इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 44,74,610 हो गयी है और प्रतिदिन 0.19 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 1,042 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 812 और माॅस्को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 865 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10,860 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 40,88,045 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

Leave a Reply