अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

पाकिस्तान में काेरोना संक्रमण के 7195 नए मामले, आठ की मौत

इस्लामाबाद, 

पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोन वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 7,195 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (एनसीओसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एनसीओसी ने कहा कि देश में नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर बढ़कर 13,74,800 हो गई है। पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों को कुल आंकड़ा बढ़कर 29,105 तक पहुंच गया है। जबकि 1,113 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।


पाकिस्तान का को सिंध प्रांत कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां अभी तक 5,26,899 लोग संक्रमित हुए हैं, उसके बाद पंजाब में इस महामारी से 4,64,431 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Leave a Reply