अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 6,148 नए मामले, 98 की मौत

कुआलालम्पुर, 

मलेशिया में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 6,148 नए मामले सामने आये जाे बुधवार के 5,726 मामलों से अधिक हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 24,48,372 तक पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नए संक्रमित मामलों में से 21 विदेशों से आये लोग है और 6,127 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इस अवधि में इस महामारी से 98 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 28,674 तक पहुंच गया।


देश में पिछले 24 घंटों में 7,598 और मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों से घर भेज दिया गया है। अभी तक 23,47,985 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। मलेशिया में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 71,713 रह गयी है, जिनमें से 584 गहन चिकित्सा विभाग में और 292 मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं। मलेशिया में बुधवार को 1,47,242 लोगों को कोरोना की डोज दी गयी है। देश में अभी तक 77.9 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका और 74 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है।

Leave a Reply