अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

ताइवान में कोरोना संक्रमण के 57,188 नये मामले

ताइपे, 

ताइवान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 57,188 नये मामले सामने आये। इस दौरान संक्रमण से आठ लोगों की जान गयी। देश की निगरानी एजेंसी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। एजेंसी ने कहा कि संक्रमण से मरने वालों में दो पुरुष तथा छह महिला मरीज हैं। इनमें से पांच मरीजों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं ली थी। एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक ताइवान में इस महीने में अब तक संक्रमण से 86 लोगों की मौत हो चुकी है।


एजेंसी ने बताया कि इस दौरान संक्रमण के 28 विदेशी मामले भी इलाके में दर्ज किए गए। देश के शिक्षा प्राधिकरण के अनुसार मंगलवार तक ताइवान में 50 हजार से अधिक स्थानीय विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 17 हजार स्कूली विद्यार्थी शामिल हैं। ताइवान में अब तक संक्रमण के 505,455 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 493,410 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं।

Leave a Reply