टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना वायरस के 523 नये मामले, 50 की मौत

नयी दिल्ली, 

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 523 नये मरीज सामने आये तथा इस दौरान 50 मरीजों की मौत हो गयी। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या नये संक्रमितों से अधिक रही। इस दौरान संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 1,161 रही। इस अवधि में सकारात्मकता की दर 0.68 फीसदी पर आ गयी। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में शुक्रवार को सक्रिय मामले 688 और घट कर 8,060 रह गए।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 523 नये मामले, 50 की मौत
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 523 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,28,449 तक पहुंच गयी है, जबकि 1,161 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13,95,892 हो गयी। इस दौरान 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,332 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.71 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली तीसरे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 77,174 नमूनों का परीक्षण किया गया। और प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 10,31,777 है। इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर 14,324 पहुंच गयी है।

Leave a Reply