टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना के 50 नए मामले पाए गए

नयी दिल्ली,

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 नए मामले दर्ज किए गए और पिछले छह दिनों के अंतराल के बाद मौत का एक मामला सामने आया है। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को नियमित स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि कोरोना से मौत का सितंबर में यह पहला मामला है और इससे पहले सोमवार, रविवार, शनिवार, शुक्रवार, गुरूवार और बुधवार को मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि राजधानी में कोरोना की प्रतिदिन पाॅजिटविटी दर इस समय 0.07 प्रतिशत है और इसमें एक दिन पहले की तुलना में 0.001 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,932 नमूनों की जांच की गई।


इसी अवधि में कोरोना से 30 और लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो गए और 95 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में है। इस समय शहर में कोरोना के 386 सक्रिय मामले हैं। राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,38,041 और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 25,083 हो चुकी है। राजधानी में कुल समग्र पाजिटविटी दर 5.51प्रतिशत और केस मृत्यु दर 1.74 दर्ज की गई है। राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर के पहले दो मार्च को मौत का आंकडा शून्य था और उस दिन एक दिन में कोरोना के 217 मामले दर्ज किए गए थे तथा पाजिटविटी दर 0.33 थी। कोरोना की दूसरी लहर ने राजधानी में अप्रैल और मई में कहर बरपाया था।

Leave a Reply