दिल्ली में कोरोना के 487 नये मामले, 45 की मौत
नयी दिल्ली,
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 487 नये मरीज सामने आये तथा इस दौरान 45 मरीजों की मौत हो गयी। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या नये संक्रमितों से अधिक रही। इस दौरान संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 1,058 रही। इस अवधि में सकारात्मकता की दर 0.61 फीसदी पर आ गयी। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में गुरुवार को सक्रिय मामले 616 और घट कर 8,748 रह गए।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 487 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,27,926 तक पहुंच गयी है जबकि 1,058 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13,94,731 हो गयी। इस दौरान 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,282 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.71 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली तीसरे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 80046 नमूनों का परीक्षण किया गया। और प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 10,27,705 है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर 16,287 पहुंच गयी है।