टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कर्नाटक में हर माह युवाओं को देंगे 3000, महिलाओं को 2000 रुपए: राहुल

नयी दिल्ली/बेंगलुरु। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुना व प्रचार के दौरान वादा किया है कि पार्टी के सत्ता में आने पर युवाओं को 3000 और महिलाओं को 2000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा। गांधी ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि मोदी सरकार अडानी समूह को दिल भर कर हजारों करोड़ रुपए दे रही है तो कांग्रेस सरकार बनने पर कर्नाटक में लोगों को हर महीने भत्ता देगी और प्रदेश में चल रही कमीशन खोरी को बंद करेगी। गांधी ने लोगों से वादा करते हुए ट्वीट किया,“प्रधानमंत्री ने दिल भर कर हज़ारों करोड़ अडानी को दिया। हम दिल भर कर कर्नाटक में हर महीने देंगे- ग्रेजुएट युवाओं को 3000 रुपए, महिलाओं को 2000 रुपए, 200 यूनिट मुफ्त बिजली,ग़रीब परिवारों को 10 किलो चावल। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर काम देने के बदले कमीशन देने का आरोप लगाया और तंज करते हुए कहा “कांग्रेस की कर्नाटक को चार गारंटी। भाजपा की बस एक गारंटी – 40 प्रतिशत कमीशन।