रूस में कोरोना के 23,210 नए मामले
मॉस्को,
रूस में पिछले 24 घंटे मेें कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 23,210 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,415,230 हो गई। फेडरल रिस्पांस सेंटर के मुताबिक नए मामलों में से रूस क्षेत्र से 85 मामले प्राप्त हुए और 1,846 मामलों में कोई लक्षण नहीं पाया गया। मॉस्को में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,239 मामलों की पुष्टि हुई। सेंट पीटर्सबर्ग में 1,834 नए मामले और मॉस्को राज्य में 1,616 नए मामले मिले हैं।
इस दौरान 937 मरीजों की मृत्यु हो गई और मृतकों की संख्या 3,05,155 तक पहुंच गई है। रूस मे पिछले 24 घंटे में 37,715 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जिससे अब स्वस्थ व्यक्तियों का आंकड़ा 92,93,486 हो गया है।