अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

पेरू में सड़क हादसे में 20 की मौत

लीमा, 

मध्य पेरू में सड़क हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार को उस समय घटित हुई, जब एक बस परोबम्बा में सड़क पर पलट गयी।
20 killed in road accident in Peru - Khulasaa.in
अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर कहा, “इस हादसे में 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।” अधिकारियों के अनुसार इस घटना में 14 अन्य लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया के बस फमा ट्यूर कंपनी की थी और हादसे के समय लीमा की ओर जा रही थी।

Leave a Reply