बीस करोड़ आयुष्मान कार्ड बने
नयी दिल्ली। आम आदमी को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने वाली आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 20 करोड से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी ‘आयुष्मान भारत – पीएम जन आरोग्य योजना’ के अंतर्गत देशभर में 20 करोड़ कार्ड ज़ारी करने का आँकड़ा पार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को पांच लाख तक की ‘स्वास्थ्य सुरक्षा’ इस योजना के माध्यम से उपलब्ध हो रही है।