रूस में कोरोना संक्रमण के 19,630 रिकॉर्ड नए मामले
मॉस्को,
रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,630 नये मामलों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68,24,540 तक पहुंच गयी है। आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केन्द्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। देश में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 820 और मरीजों की मौत होने से मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 1,79,243 हो गया है, जबकि 19,661 मरीजों के ठीक होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 60,92,818 हो गयी है।
इस बीच, राजधानी मॉस्को कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह से प्रभावित रही। इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,712 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 15,60,501 हो गयी है। देश में अभी तक 3.55 करोड़ लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं।