दिल्ली में कोरोना वायरस के 165 नये मामले,14 की मौत
नयी दिल्ली,
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 165 नये मामले सामने आये तथा 14 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और यह संख्या 260 तक पहुंच गयी। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में शुक्रवार को सक्रिय मामले 109 और घट कर 2,445 पहुंच गये।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 165 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,32,033 तक पहुंच गयी जबकि 260 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,04,688 हो गयी। दिल्ली में कोरोना सकारात्मता दर अब 0.22 फीसदी रह गई है। इस दौरान 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,900 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.74 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 76,480 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर अब 5,452 रह गयी है।