बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेंगी देश की 16 टीमें
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले मे 12 फरवरी से शुरु होने वाले 75वें अखिल भारतीय बुंदेलखंड हाकी टूर्नामेंट में देश की चुनिंदा 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हाकी फेडरेशन से सम्बद्ध आयोजन समिति के चेयरमैन कुलदीप भटनागर ने मंगलवार को बताया कि चरखारी के डाक बंगला ग्राउंड मे आयोजित टूर्नामेंट में रेलवे लखनऊ, जामिया दिल्ली, करमपुर .गाजीपुर, विवेक अकाडमी वाराणसी, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब प्रयागराज,डी एच ए इटावा, सांई एक्सीलेंसी इंफ़ाल.मणिपुर, ए एल बी एम झांसी,स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, स्टेडियम बांदा, रेलवे भुसावल की टीमों के अलावा नागपुर, जयपुर और सागर की टीमे प्रतिभाग करेंगी। इन सभी का स्वीकारोक्ति पत्र प्राप्त हो गया है। इन टीमों की ओर से विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मैदान पर नजर आयेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 फ़रवरी को खेला जाएगा। पहले इस टूर्नामेंट के आयोजन की तिथियां दो से आठ फ़रवरी तक निर्धारित की गयी थी जिन्हे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया था।