वियतनाम में ओमिक्रॉन के 14 नये मामले
हनोई,
वियतनाम में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन में 14 नये मामले सामने आने के बाद देश में अब तक ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 15 हो गयी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह सभी संक्रमित वियतनामी नागरिक हैं जो दक्षिण कोरिया और अमेरिका से हाल ही में वियनताम के क्वांगनाम प्रांत में आये हैं। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन किया गया है और सभी की हालत स्थित बनी हुई है।
वियतनाम में ओमिक्रोन का पहला मामला मंगलवार को प्रकाश में आया था । ब्रिटेन से आये एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उसे राजधानी हनाेई पहुंचने के साथ ही क्वारंटीन कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरूवार तक देश में कुल कोरोना संक्रमितों का कुल आंकडा 17 लाख 14 हजार 742 था। अप्रैल से देश में कोरोना के डेल्टा स्वरूप में तेजी आयी थी।