टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दिल्ली में कोरोना के 131 नये मामले,16 की मौत

नयी दिल्ली, 

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 131 नये मामले सामने आये तथा 16 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और यह संख्या 355 तक पहुंच गयी। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में सोमवार को सक्रिय मामले 240 और घट कर 3,226 पहुंच गये।

दिल्ली कोरोना अपडेटः 24 घंटों में कोरोना के 131 नए मामले, 16 की मौत - News  Nation
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 131 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,270 तक पहुंच गयी है जबकि 355 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,03,205 हो गयी। दिल्ली में कोरोना सकारात्मता दर अब 0.22 फीसदी रह गई है। इस दौरान 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,839 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.73 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 59,556 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर अब 6,714 रह गयी है।

Leave a Reply