इराकी पुलिस ने बगदाद में आईएस के 13 संदिग्ध आतंकवादियों को दबोचा
बगदाद,
इराकी पुलिस ने बगदाद के समीप इस्लामिक स्टेट के 13 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है।
इराकी टेलीविजन अल सुमारिया ने कहा कि इन आतंकवादियों को मंत्रालय की आपराधिक खुफिया इकाई ने बगदाद के बाहरी क्षेत्र से कईं अभियानों के दौरान गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि इराकी सरकार ने आईएस के खिलाफ तीन वर्षों तक युद्ध जारी रखा था और 2017 के अंत में आईएस के खिलाफ विजय की घोषणा की थी। इराकी विदेश मंत्री ने हाल ही बताया था कि इराक के उत्तर और पश्चिमी क्षेत्रों में आईएस की गतिविधियों में इजाफा देखा गया है।