खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

कोलंबो में 13 हजारी का ‘विराट’ शो

कोलंबो।  पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर चरण के मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को खेली गयी शतकीय पारी देश दुनिया के करोड़ो खेल प्रशंसकों के लिये आकर्षण का केंद्र बनी। विराट ने इस मैच में अपने वन डे करियर के 13 हजार रन पूरे किये और यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गये। उन्होने यह 13 हजार रन मात्र 278 मैचों की 267 पारियों में पूरे किये है। सचिन तेंदुलकर को 13 हजार रन बनाने के लिये 321 पारियां खेलनी पड़ी थी जबकि रिकी पोटिंग ने 341,कुमार संगकारा ने 363 और सनथ जयसूर्या ने 416 मैचों में 13 हजार रन बनाये थे।

बड़े मैचों में बड़ी पारियां खेलने के लिये विख्यात भारत के इस धुरंधर बल्लेबाज ने वन डे करियर का 47 वां शतक भी पूरा कर लिया है। उन्होने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर एक रन चुरा कर यह कारनामा कर दिखाया। वह अब अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के विश्व रिकार्ड से मात्र दो शतक दूर हैं। इसके साथ ही विराट ने एशिया कप में अब तक चार शतक पूरे कर लिये है और अब उनसे आगे सिर्फ सनथ जयसूर्या के छह शतकों के रिकार्ड से दो कदम की दूरी पर हैं। कोहली और राहुल की जोड़ी ने 233 रनों की साझीदारी की जो एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही है।

Leave a Reply