दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 12,048 नए मामले सामने आये
सोल,
दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 12,048 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 1,81,53,851 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार पिछले दिनों संक्रमण के दैनिक मामले 12,542 से नीचे रहे और एक सप्ताह पहले इनकी संख्या 14,396 से कम थी। पिछले सप्ताह संक्रमण के दैनिक औसत मामलों की संख्या 12,322 रही। नए मामलों में 41 विदेश से आये लोग संक्रमित हैं, जिनकी कुल संख्या बढ़कर 32, 964 हो गई हैं।
देश में गंभीर रूप से संक्रमितों की संख्या इस वक्त 141 है, जो पिछले दिन की तुलना में 19 कम हैं। इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से नौ और लोगों की जान चली गयी है। इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24,238 हो गयी है। देश में कोरोना मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है।