चीन में भीषण बारिश से 12 लोगों की मौत
बीजिंग। चीन के हेनान प्रांत में मंगलवार को मूसलाधार बारिश होने से 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि हजारों लोगों को बाढ़ और भूस्खलन से सुरक्षित बाहर निकाला गया। ‘ ग्लोबल टाइम्स’ ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शनिवार रात आठ बजे से लेकर मंगलवार रात आठ बजे तक झेंगझोऊ में प्रतिघंटे 617.1 मिमी बारिश हुई। इससे वर्षा का 60 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया। सीएनएन ने बताया कि दक्षिणी प्रांत के गुइझोऊ, जिआंगश, अनहुइ, झेजियांग और गुआंगशी में मंगलवार तक बारिश होने की पूर्वानुमान लगाए गए हैं। चीन मौसम विज्ञान प्रशासन (सीएमए) का राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर मौसम संबंधी पांच अलर्ट जारी किए हैं, जिसमें लू और अचानक आई बाढ़ के लिए ऑरेंज चेतावनी, जबकि बारिश के लिए नीली चेतावनी और गरज चमक के साथ बिजली, तेज हवा, ओले और कोहरे के लिए दो अन्य येलो चेतावनी शामिल हैं। गौरतलब है कि स्थानीय स्तर पर अब तक बाढ़ की 14 चेतावनी जारी की जा चुकी है। जल संसाधन मंत्रालय ने कहा है कि रविवार से लेकर सोमवार तक देश भर की 85 नदियां खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं। ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विश्वविद्यालय रेनमिन स्कूल ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड पॉलिसी के एक प्रोफेसर वांग होंगवी के हवाले से बताया कि मौसम संबंधी आपदाओं के लिए आपातकालीन विभाग पूरी तरह से तैयार है। पिछले वर्ष भी हेनान प्रांत बाढ़ से प्रभावित हुआ था। उल्लेखनीय है कि स्थानीय लोगों को गुआंगदों, युन्नान और गुइझोऊ में बाढ़ से सुरक्षित निकालने के क्रम में कई बाचव कर्मी की मौत हो गयी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले सप्ताह के आसपास चीन के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है।