उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राष्ट्रीयलखनऊ लाइव

हाथरस और बलरामपुर की घटना पर मायावती ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल


लखनऊ। 
हाथरस और बलरामपुर की घटना पर बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए। मायावती ने कहा कि बीजेपी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। मायावती ने कहा कि बलरामपुर और हाथरस की घटना ने झकझोर दिया है। कानून व्यवस्था के नाम पर फरमान जारी हो रहे हैं।  प्रदेश में हर तरफ जंगलराज है।
Two held on charge of rape and murder of woman in U.P.'s Balrampur - The  Hindu
मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी के ज्यादातर जिलों में ऐसी वारदातें हो रही हैं पर यहां सिर्फ मकान तोड़े जा रहे हैं। यूपी में कानून नहीं गुंडों का राज है। मायावती ने कहा कि पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए विपक्ष को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। मायावती ने कहाकि यूपी में भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है। यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। खासकर इस सरकार में यहां की बहन-बेटियां बिलकुल सुरक्षित नहीं है।
Hathras fire still burning, another Dalit woman drugged, gangraped and  killed in UP's Balrampur - India News
आपको बता दें कि हाथरस में गैंगरेप और बर्बरता का शिकार हुई 20 साल की पीड़िता की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद यूपी पुलिस ने मंगलवार देर रात के अंधेरे में परिवार की मौजूदगी के बिना पीड़िता का अंतिम संस्कार किए जाने पर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ ही था कि बलरामपुर में भी एक 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया गया। पीड़िता की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। यह मामला बलरामपुर के कोतवाली गैंसड़ी क्षेत्र का है जहां अब इसके बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। बताया जा रहा है कि दरिदों ने छात्रा की कमर और पैर तोड़ दिए थे।
बिना ड्राइवर के अचानक चलने लगा ट्रक, लोगों के उड़े होश, मची अफरा-तफरी
लखनऊ। त्रिवेणीनगर में मंगलवार देर रात करीब 12 बजे सीतापुर रोड पर खड़ा एक ट्रक अचानक चल पड़ा। उस पर ड्राइवर नहीं था। उसे आगे बढ़ता देख वहां खड़े आइस्क्रीम ठेला वाले और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
Balrampur Gang Rape:: 22-Year-Old Woman Drugged, Allegedly Gang-Raped, Dies
इस बीच ही ट्रक ढलान पर आ गया जिससे उसकी रफ्तार तेज हो गई और वह सीतापुर रोड पार करते हुए त्रिवेणी नगर मोड़ पर बनी दुकानों में घुस गया। कई लोग उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। पता चला कि ड्राइवर ट्रक किनारे खड़ा करके नीचे उतर गया था। ट्रक पर काफी भारी सामान लदा हुआ था। उसने पहिये के नीचे ईटा लगा दिया था लेकिन ट्रक थोड़ा ढलान पर था, इस वजह से वह ईंट के ऊपर चढ़ता हुआ आगे बढ़ गया। ड्राइवर ने आगे बढ़ते ट्रक में चढ़ कर ब्रेक लगाने की कोशिश की पर तब तक ट्रक रफ्तार पकड़ चुका था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासी चित्रांशु अग्रवाल ने बताया कि बुधवार शाम तक ट्रक मोड़ से नहीं हटा था। इसकी वजह से दिनभर लोगों को आवागमन में दिक्कत होती रही।

Leave a Reply