टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

लोकसभा अध्यक्ष ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई

नयी दिल्ली ,

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। श्री बिरला ने शनिवार को अपने बधाई संदेश में कहा , “ मेरी ओर से सभी को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भाई-बहन के पुनीत स्नेह का प्रतीक यह पावन पर्व हमारी समृद्ध धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत का भी परिचायक है। ” उन्होंने कहा इस पर्व में परिवार रक्षा, समाज रक्षा, धर्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा के सूत्र संकल्पबद्ध होते हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई
वर्तमान परिस्थितियों में तो रक्षाबंधन का पर्व और भी सामयिक एवं प्रासंगिक हो गया है। एकजुटता की भावना , आपसी प्रेम और भाईचारा को बढ़ाने के उद्देश्य से रक्षाबंधन की हमारे समाज में बड़ा महत्व है। श्री बिरला ने कहा, “ भारतीयता वह डोर है जो हम भारतवासियों को एक सूत्र में बांधती है। आज रक्षाबंधन के दिन मेरी मंगल कामना है कि यह डोर और मजबूत हो। हम सब एक दूसरे के और निकट आएं और भारत के नवनिर्माण में अपना योगदान दें।”

Leave a Reply