बिहार में स्वतंत्रता सेनानी के एक वंशज की हत्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की दिग्विजय सिंह ने
नयी दिल्ली,
कांग्रेस के नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के एक वंशज की बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर के किला गढ़ में कथित रूप से पुलिस द्वारा पीट पीटकर मार दिए जाने की घटना को बर्बरता बताते हुए अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाही करने की मांग की है। वीर कुंवर सिंह फाउण्डेशन ने 1857 की क्रांति के महानायक वीर कुंवर के वंशज रोहित सिंह उर्फ बब्लू की 29 मार्च को पुलिस के हाथों मौत की घटना के विरोध और किले की सुरक्षा और रखरखाव की मांग को लेकर शुक्रवार को राजधानी में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया था। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए इस घटना को बर्बर एवं क्रुरतापूर्ण बताया। उन्होंने बिहार सरकार से मृतक परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने, दोषियों को सजा दिए जाने तथा किले की समुचित सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की।
फाउण्डेशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने एक बयान में कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र जिनके बलिदानों का ऋणी है, उन्हीं वीर कुंवर सिंह के एक वंशज की आजाद भारत में पुलिस ने मार-मारकर हत्या कर दी। उनका दावा है कि ये रोहित सिंह किले के सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत के नाम पर चल रही लूट-खसोट, वहां नशेड़ियों एवं अवांछित तत्वों और अनैतिक कार्यों का विरोध कर रहे थे। फाउण्डेशन ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग का एक ज्ञापन केंद्रीय गृह मंत्री को दिया है।