विपक्ष हो गया है अप्रासंगिक, विरोध सिर्फ ‘विरोध के लिए: मोदी

नई दिल्ली ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मंगलवार को कहा कि ये लोग किसानों , नौजवानों और वीर जवानों के साथ नहीं हैं तथा सिर्फ विरोध के लिए ‘विरोध करने के कारण अप्रासंगिक होते जा रहे हैं । मोदी ने वीडियो  माध्यम से नमामि गंगे मिशन के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश और बद्रीनाथ में छह बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि आज ये लोग फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर भी भ्रम फैला रहे हैं। देश में एमएसपी भी रहेगा और किसान को देश में कहीं भी फसल बेचने की आजादी भी रहेगी।

Modi govt must make Covid vaccine free for Indians. It only costs Rs 80,000  cr
लेकिन ये आजादी कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं । वर्षों तक एमएसपी लागू करने की बात की जाती रही लेकिन इसे लागू नहीं किया गया । उनकी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की इच्छा के अनुसार ही एमएसपी लागू किया है । उन्होंने कहा कि आज जब केंद्र सरकार किसानों को उनके अधिकार दे रही है तो उसका विरोध किया जा रहा है ।ये लोग चाहते हैं कि देश का किसान खुले बाजार में अपनी उपज नहीं बेच पाए। उन्होंने कहा कि जिन उपकरणों की किसान पूजा करते है उसे आग लगाकर किसानों को अपमानित किया जा रहा हैं । प्रधानमंत्री ने सेना की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना के पास राफेल विमान आये और उसकी ताकत बढ़े इसका भी वे ‘लोग विरोध करते रहे। लेकिन खुशी है कि आज राफेल से भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ रही है । अंबाला से लेकर लेह तक उसकी गर्जना भारतीय जांबाजों का हौंसला बढ़ रही हैं । वायुसेना लंबे समय तक कहती रही कि उसे आधुनिक लड़ाकू विमान चाहिए लेकिन उनकी बात को अनसुना किया गया। केन्द्र ने सीधे फ्रांस सरकार से राफेल लड़ाकू विमान का समझौता कर लिया तो इन्हें फिर दिक्कत हुई ।

They are insulting farmers': PM Modi on protesters burning tractors at  India Gate over farm laws - india news - Hindustan Times
मोदी ने कहा कि देश के किसानों, श्रमिकों और स्वास्थ्य से जुड़े बड़े सुधार किए गए हैं। इन सुधारों से श्रमिक , नौजवान ,महिला और किसान का सशक्तीकरण होगा। पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है। पहले उच्चतम न्यायालय में राम मंदिर का विरोध किया गया फिर भूमिपूजन का विरोध करने लगे। उन्होंने कहा, ” हर बदलती हुई तारीख के साथ विरोध के लिए विरोध करने वाले ये लोग अप्रासंगिक होते जा रहे हैं।

PM Modi to inaugurate 6 mega projects in Uttarakhand under 'Namami Gange  Mission' - india news - Hindustan Times
उन्होंने कहा कि भारत की पहल पर जब पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही थी तो उसका विरोध किया गया । जब सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण हो रहा था तब भी उसका विरोध किया गया । आज तक इनका कोई बड़ा नेता ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नहीं गया है । सरकार ने जब ‘वन रैंक वन पेंशन का लाभ सैनिकों को दिया तो उसका भी विरोध किया गया । चार वर्ष पहले जब देश के जांबांजों ने ‘सर्जिकल स्ट्राइकÓ करते हुए आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया था तो इसके सबूत मांगे गये थे। उन्होंने कहा कि डिजिटल भारत अभियान ने, जनधन बैंक खातों ने लोगों की कितनी मदद की है। जब यही काम हमारी सरकार ने शुरू किए थे, तो ये लोग इनका विरोध कर रहे थे। देश के गरीब का बैंक खाता खुल जाए, वो भी डिजिटल लेन-देन करे, इसका हमेशा विरोध किया गया। जल जीवन मिशन ने गांव के लोगों को एक अवसर दिया है। यह अवसर- अपने गांव को पानी की समस्याओं से मुक्त करने का है। उत्तराखंड सरकार ने सिर्फ एक रूपये में पानी का कनेक्शन देने का बीड़ा उठाया है। राज्य सरकार ने वर्ष 2022 तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना काल के बीच भी उत्तराखंड में बीते 4-5 महीने में करीब 50 हजार घरों में पानी के कनेक्शन दिए गए हैं । जलजीवन मिशन के तहत हर दिन करीब एक लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल की सुविधा से जोड़ा जा रहा है। सिर्फ एक साल में ही देश के दो करोड़ परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाया जा चुका है । उन्होंने कहा कि आज से देश का पहला चार मंजिला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो चुका है। हरिद्वार में भी ऐसे 20 से अधिक नालों को बंद किया जा चुका है। इसमें ऋषिकेश से सटे मुनि की रेती का चंद्रेश्वर नगर नाला भी शामिल है।

PM Modi to hold virtual summit with Danish counterpart Mette Frederiksen  today - india news - Hindustan Times
इसके कारण यहां गंगा जी के दर्शन के लिए आने वाले साथियों को बहुत परेशानी होती थी । अब गंगा संग्रहालय के बनने से यहां का आकर्षण और अधिक बढ़ जाएगा। यह संग्रहालय हरिद्वार आने वाले पर्यटकों के लिए, गंगा से जुड़ी विरासत को समझने का एक माध्यम बनने वाला है । उत्तराखंड में गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ से हरिद्वार तक 130 से अधिक नाले गंगा नदी में गिरते थे। आज इन नालों में से अधिकतर को रोक दिया गया है । नमामि गंगे परियोजना के तहत 30 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है या पूरा हो चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.