यू0पी0 बोर्ड के मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की है योजना 

लखनऊ,

एसटी-एससी और ओबीसी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन 28 फरवरी तक-glibs.in
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के सन् 2020 में इण्टर पास तथा किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत् विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्रालय छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। जिसके ऑन लाइन आवेदन 16 अगस्त से आरंभ है। इसकी अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर है।
The Government Increases The Scholarship Money For High School And Ninth  Students - 9वीं - 10वीं के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में सरकार ने  की बढ़ोतरी - Amar Ujala Hindi News Live
आवश्यक अहर्ताओं में परिवार की वार्षिक आय आठ लाख से कम होनेी चाहिये। साथ ही मानविकी वर्ग में कम से कम 304/500, विज्ञान वर्ग में 334/500 तथा वाणिज्य वर्ग में 313/500 अंक होने चाहिये। साथ ही विद्यार्थी को किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत् होना चाहिये। शिक्षा मंत्रालय ऐसे ही पात्र विद्यार्थियों को विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्रालय की वेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही पूर्व में सन् 2016, 2017, 2018 तथा 2019 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र,छात्राओं को अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण हेतु वेवसाइट पर आवेदन भरना होगा। सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इस सम्बन्ध में मंडल के संयुक्त निदेशक और सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों निर्देशित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.