तमिलनाडु के मंत्री दुरैक्कन्नू की हालत बेहद नाजुक

चेन्नई, 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दुरैक्कन्नू की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुयी है। कावेरी अस्पताल, जहां श्री दुरैक्कन्नू 13 अक्टूबर से ही भर्ती हैं, ने मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि श्री दुरैक्कन्नू की हालत में गिरावट देखी जा रही है और उनके महत्वूपर्ण अंग काम नहीं कर रहे हैं। बुलेटिन में कहा गया,“वह अधिकतम जीवन सपोर्ट पर हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी हालत बेहद गंभीर है।”

तमिलनाडु : कोरोना पॉजिटिव कृषि मंत्री दुरैक्कन्नू की हालत बेहद नाजुक |  SamayLive
इससे पहले अस्पताल ने 26 अक्टूबर को कहा था कि श्री दुरैक्कन्नू के कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण उनके महत्वपूर्ण अंगों के काम जारी रखना एक चुनौती बनी हुई है। इससे पहले रविवार को अस्पताल ने कहा था कि श्री दुरैक्कन्नू कोरोना के अलावा कई अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त हैं तथा ताजे सीटी स्कैन से पता चला कि अब तक 90 फीसदी फेफड़े प्रभावित हो चुके हैं। बुलेटिन में का गया,“वह वर्तमान में ईसीएमओ और वेंटिलेटर पर हैं तथा अधिकतम लाइफ सपोर्ट पर हैं और आईसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक पैनल उनपर बारीकी से निगरानी रख रहा है।” इसबीच मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी अन्य मंत्रियों डाॅ. सी विजयभाष्कर और डी विजयकुमार के साथ अस्पताल में आकर डाॅक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर चुके हैं। गौरतलब है कि श्री दुरैक्कन्नू उस समय कोरोना से संक्रमित हो गये जब वह सलेम में मुख्यमंत्री की मां के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने सलेम जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.