राजारमन दूरसंचार, बंसल नागर विमानन के सचिव नियुक्त

नयी दिल्ली,

सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की प्रदोन्नति एवं विभागों में बड़ा फेरबदल करते हुए के. राजारमन को दूरसंचार विभाग का सचिव और विनिवेश प्रक्रिया से गुजर रही एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव बंसल को नागर विमानन विभाग का सचिव नियुक्त किया है। इस फेरबदल में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष अनुराग जान को वाणिज्य मंत्रालय में उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईटीटी) का सचिव बनाया गया है। कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय (डीओपीटी) की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी इन निर्णयों की जानकारी दी गयी। विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार ने 13 सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर के विभागों में परिवर्तन या उन्हें प्रदोन्नति दी है। इनके अलावा नौ अधिकारियों को उनके वर्तमान स्थान पर ही उनका दर्जा बढ़ाया है।


डीओपीटी की विज्ञप्ति के अनुसार, तमिलनाडु कैडर के 1989 आईएएस अधिकारी के. राजारमन दूर संचार विभाग में अशुं प्रकाश की जगह सचिव का पद संभालेंगे। श्री प्रकाश 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे है। श्री राजारमन वर्तमान में केंद्र सरकार में आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं। श्री बंसल (1988 बैच) को प्रदीप सिंह खरोला की जगह नागर विमानन सचिव बनाया गया है। श्री खरोला भी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे। डीडीए के उपाध्यक्ष श्री जान 1989 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.