इंडोनेशिया में करीब 60 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान लापता

जकार्ता,

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से शनिवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद से श्रीविजया एयर का एक विमान लापता हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में 59 यात्री सवार हैं। जकार्ता पोस्ट ने परिवहन मंत्रालय के हवाले से भी विमान के लापता होने की रिपोर्ट दी है।

इंडोनेशियाई लापता विमान के क्रैश होने की आशंका से सहमी दुनिया, मलबे की  तस्वीरें वायरल - indonesian sriwijaya air plane sj182 with 62 passengers on  board feared crashed, updates ...

परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता आदिता इरावती के अनुसार ,” जकार्ता से पोंटीअनक जा रहे श्रीविजया एयर के यात्री विमान एसजे 182 से संपर्क टूट गया है। विमान में कितने यात्री सवार थे, यह अभी स्पष्ट नहीं है।” फ्लाइट रडार 24 के अनुसार, यह विमान विमान बोइंग 737-500 श्रृंखला का है। विमान ने शनिवार अपराह्न जकार्ता के सोकार्नो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही विमान से संपर्क टूट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.