फ्रैंकफर्ट डिजिटल पुस्तक मेले में भाग ले रही है साहित्य अकादमी

नयी दिल्ली, 

साहित्य अकादमी जर्मनी में बुधवार से आयोजित विश्वप्रसिद्ध फ्रैंकफर्ट डिजिटल पुस्तक मेले−2020 में भाग ले रही है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुस्तक मेले में से एक यह मेला आज से 20 अक्टूबर तक जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट में आयोजित किया जा रहा है।

दुनिया का सबसे बड़ा किताब मेला शुरू | लाइफस्टाइल | DW | 12.10.2011

अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि अकादमी विगत कुछ वर्षों से इस मेले में भाग लेती रही है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह मेला इस बार डिजीटल आयोजित किया जा रहा है। अकादमी भी इस तरह के आभासी मेले में पहली बार भाग ले रही है,क्योंकि अकादमी का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के साहित्य को पूरे विश्व तक पहुंचाना है। अतः उसने विभिन्न भारतीय भाषाओं की 61 पुस्तकों के सर्वाधिकार मेले में उपलब्ध कराएं हैं। इन पुस्तकों में संस्कृत का प्राचीन साहित्य जैसे भरत का नाट्यशास्त्र, विभिन्न राज्यों की लोक कथाएं तथा सर्जनात्मक साहित्य में एस.एल. भैरप्पा का उपन्यास पर्व तथा समकालीन कहानियों के संग्रह भी सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.