दिल्ली में कोरोना वायरस रिकवरी दर रही स्थिर

नयी दिल्ली, 

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने के बावजूद सक्रिय मामले अब 2,334 रह गए हैं। राहत की एक और बात यह है कि राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.93 फीसदी पर स्थिर रही है। दिल्ली में मंगलवार को सक्रिय मामले महज एक और घटकर अब 2,334 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में मामूली कमी होने से सक्रिय मामलों में यह कमी दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 231 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,32,821 तक पहुंच गयी है जबकि 222 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,19,723 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.93 फीसदी पर स्थिर रही है।

दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 70% के पार, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई  - corona virus covid 19 recovery rate improve delhi arvind kejriwal manish  sisodia - AajTak
इस दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,764 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.70 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,441 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 99.96 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जांच का औसत 5,26,106 है। इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 2,172 रह गयी जो सोमवार को 2,253 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.