दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 92 फीसदी,89 की मौत

नयी दिल्ली,

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 4,998 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5.61 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92 फीसदी के करीब पहुंच गयी है। शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,61,742 हो गयी है तथा इस दौरान 89 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 8,998 पहुंच गया। मौत के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।
Coronavirus Recoveries Rate In India: India Logs 10 Lakh Recoveries In 150  Days, 53 Percent From 3 States - भारत में 150 दिन में ठीक हुए कोरोना के 10  लाख मरीज, रिकवरी
इस अवधि में 6,512 लोगों के स्वस्थ होने से राेगमुक्त लोगों की संख्या 5,16,166 हो गयी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.88 फीसदी पहुंच गयी है। दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामले 1,603 और घटकर 36,578 पहुंच गये जाे शुक्रवार को 38,181 थे। चिंता की बात दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि जारी है और अब तक 5331 निषिद्ध क्षेत्र घोषित किये जा चुके हैं जो गुरुवार को 5153 क्षेत्र थे। राजधानी में इस दौरान कुल 69051 लोगों की कोरोना जांच की गयी। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़ कर 61,73,209 पहुंच गयी है। हरेक दस लाख पर जांच का औसत 3,24,905 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.