पड़ोसी देशों के राजनेताओं ने कोविड टीकाकरण अभियान पर मोदी को बधाई दी

नयी दिल्ली,

पड़ोसी देशों के राजनेताओं ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के सफल शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार को शुभकामनाएं दी हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने एक ट्वीट में कहा, “ प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी को कोविड19 वैक्सीन की सफल शुरुआत तथा मित्र पड़ोसी देशों के प्रति उनकी उदारता के लिए मेरी हार्दिक बधाई।”
पड़ोसी देशों के राजनेताओं ने कोविड टीकाकरण अभियान पर मोदी को बधाई दी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कहा, “ व्यापक कोविड 19 टीकाकरण अभियान के रूप में बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार को बधाई। हम इस विनाशकारी महामारी के अंत की शुरुआत देख रहे हैं।” मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने ट्वीट किया, “ कोविड -19 के खिलाफ भारत के लोगों का टीकाकरण करने के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार को बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस प्रयास में सफल होंगे और अंततः हम कोविड-19संकट का अंत देख रहे हैं। ” एक ट्वीट में भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोटे शेरिंग ने कहा, “मैं देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के ऐतिहासिक लॉन्च के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को बधाई देता हूँ। हमें उम्मीद है कि यह उन सभी कष्टों को दूर करने के लिए आया है, जो इस महामारी के कारण हमने सहन किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.