उत्तर भारत में शीत लहर जारी रहने के आसार

नयी दिल्ली, 

उत्तर भारत में अगले चार-पांच दिनों तक शीत लहर जारी रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यहां बताया कि शुष्क उत्तरी/उत्तर-पश्चिमी हवायें चलने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है। इस दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में घना से घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं।
उत्तर भारत में शीतलहर जारी, मौसम विभाग ने गंभीर चेतावनी जारी की
मौसम विभाग ने बताया कि कोमोरिन इलाके में चक्रवाती तूफान के प्रभाव की वजह से तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप में अगले दो या तीन दिनों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में आज और 13 जनवरी के बीच भारी से भारी वर्षा होने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.