मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा की

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कोरोना की चुनौती का सामना करते हुए सभी सावधानियां बरतकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विकास परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे लागत में कमी आती है और जनता को समय से इनका लाभ प्राप्त होता है।अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जनप्रतिनिधिगण तथा मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने मण्डल के जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए मण्डल में संचालित विकास परियोजनाओं के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया।


मुख्यमंत्री  ने कहा कि कलेक्ट्रेट भवन तथा विकास भवन का निर्माण इस प्रकार किया जाना चाहिए, जिससे जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों के कार्यालय वहां संचालित किए जा सकें। उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन, बस्ती के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिए।  जनपद बस्ती में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए अधिशासी अभियन्ता की सम्पत्ति जब्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार की जीरो टाॅलरेंस नीति है। भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ प्रदेश सरकार कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को पूर्व में ही सेवा से बर्खास्त भी किया जा चुका है।


मुख्यमंत्री  ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर तथा संत कबीर नगर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इन जिलों में पर्यटन विकास की व्यापक सम्भावनाएं हैं। इसी प्रकार जनपद बस्ती में मखौड़ा धाम आदि के पर्यटन विकास की योजना भी बनायी जाए। उन्होंने जनपद सिद्धार्थनगर में बौद्ध सर्किट के तहत गेस्ट हाउस तथा बुद्ध थीम पार्क के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिद्धार्थनगर मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच एक टीम भेजकर कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर में जल निगम के कार्यों की जांच प्रबन्ध निदेशक जल निगम की अध्यक्षता में गठित टीम के माध्यम से करायी जाए।
मुख्यमंत्री  ने  ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत बस्ती मण्डल के जिलों के परम्परागत विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए। जनपद सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल की खेती को जीरो बजट खेती से जोड़कर इसे बढ़ावा दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.