आयुष्मान-ताहिरा ने महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में दिया आर्थिक योगदान

मुंबई, 

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने कोरोना महामारी की जंग में महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में आर्थिक योगदान दिया है। कोरोना महामारी की जंग में पिछले साल की तरह ही लोगों ने अपना-अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने कोरोना से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में आर्थिक योगदान दिया है। आयुष्मान ने इसकी जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट में आयुष्मान और ताहिरा दोनों की तरफ से संबोधन किया गया है। इसमें लिखा गया है, “हम पिछले साल से इस तूफान को अपनी आंखों से देख रहे हैं। महामारी ने हमारे दिलों को तोड़ दिया और हमें इतना दर्द दिया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। इस दौरान हमने इस मानवीय संकट को एकजुट होकर संभाला है। आज फिर से महामारी ने हमें सहनशीलता और आपसी समर्थन दिखाने के लिए कहा है।”

आयुष्मान-ताहिरा ने सीएम राहत कोष में किया दान, कहा- महामारी ने हमारे दिलों  को तोड़ दिया
पोस्ट में आगे लिखा गया है, “देशभर से लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ताहिरा और मैं उन लोगों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें इस मदद करने के लिए प्रेरित किया। हम लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।अब जरूरत की इस घड़ी में हमने महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में योगदान दिया है। ये वो वक्त है जब हमें एक समुदाय के रूप में एक साथ आना चाहिए और हमारे थोडे-थोडे योगदान से ज्यादा से ज्यादा लोगों की देखभाल की जा सकती है और उन्हें फिट किया जा सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.