अफगानिस्तान में विस्फोट, 16 की मौत, 90 घायल

काबुल, शिन्हुआ ।

अफगानिस्तान के पश्चिमी घोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोआह में रविवार को प्रांतीय पुलिस कार्यालय के बाहर हुए एक जबरदस्त बम विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी तथा 90 अन्य घायल हो गये। प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी अब्दुल लतीफ रहीमी ने कहा कि इस घटना में हताहतों की संख्या का खुलासा देर शाम तक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मलबे से हताहतों को निकाले जाने का काम जारी है इसलिए इनकी संख्या में बदलाव भी आ सकता है।

अफगानिस्तान में विस्फोट में 16 की मौत, 90 घायल - cpnews
उन्होंने बताया कि घायलों में कई की हालत गंभीर है। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार 11.15 मिनट पर हुई जब विस्फोट सामग्री से लदी एक मिनी बस को उस इलाके में उड़ा दिया गया जहां प्रांतीय पुलिस मुख्यालय समेत कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं। उन्होंने कहा कि यह आत्मघाती बम विस्फोट जैसी घटना है। विस्फोट के कारण ना केवल जान-माल का भारी नुकसान हुआ बल्कि इससे भारी पैमाने पर दहशत भी फैल गयी। सुरक्षा बलों ने आस-पास के इलाकों में घेराबंदी कर रखी है। अभीतक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.