क्यूबा की कोरोना टीका अब्दाला 92 प्रतिशत प्रभावी

ब्यूनस आयर्स, 

क्यूबा की कोविड-19 टीका अब्दाला के 92.28 प्रतिशत प्रभावी होने का दावा किया गया है। इस टीके को विकसित करने वाले सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (सीआईजीबी) ने यह दावा किया है। सीआईजीबी ने कहा, “अब्दाला 92.28 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है और यह विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों पर खड़ा उतरने वाली दूसरी वैक्सीन है।” इससे पहले क्यूबा की बायोटेक कंपनियों के एक समूह बायोक्यूबाफार्मा ने फिनले इंस्टीट्यूट की तरफ से विकसित सोबराना 02 टीके को 62 प्रतिशत प्रभावी बताया था।
अभी तक क्यूबा के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के खिलाफ पांच टीके – सोबराना 01, सोबराना 02, सोबराना प्लस, अब्दाला और माम्बिसा विकसित किए है। सोबराना 02 और अब्दाला का औद्योगिक उत्पादन किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.