देश में 73 व्यक्ति कोरोना के ब्रिटेन वेरिएंट से संक्रमित

नयी दिल्ली ,

कोरोना वायरस कोविड-19 के ब्रिटेन में पाये गये नये वेरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या देश में बढ़कर अब 73 हाे गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि इन्साकॉग की 10 लैब में से छह लैब में की गयी जीनोम सिक्वेंसिंग से इन सभी संक्रमितों का पता चला है। सर्वाधिक 30 संक्रमितों की पुष्टि एनआईवी पुणे ने की है। इसके अलावा आईजीआईबी, नयी दिल्ली ने 20, निम्हांस, बेंगलुरु ने 11, एनसीडीसी, नयी दिल्ली ने आठ, सीसीएमबी, हैदराबाद ने तीन और एनसीबीजी कल्याणी (कोलकाता) ने एक संक्रमित की पुष्टि की है।
Uk Covid Variant: 13 More Test Positive In India, Total Now At 71  Coronavirus - देश में नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के 15 और मामले मिले, कुल  मरीजों की संख्या 73 हुई -
इन्साकॉग की चार लैब एनसीबीएस, बेंगलुरु, सीडीएफडी हैदराबाद, आईएलएस भुवनेश्वर और एनसीसीएस पुणे में एक भी नमूना कोरोना वायरस के नये वेरिएंट से संक्रमित नहीं पाया गया है। मंत्रालय ने बताया कि संबंधित राज्य इन सभी संक्रमितों को अलग-अलग कमरे में आइसोलेशन में रख रहे हैं। उनके करीबी लोगों को भी क्वारंटीन में रखा गया है। उनके साथ ब्रिटेन से भारत आने वाले सहयात्रियों और परिजनों की ट्रैकिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.